गुजरात: नौकरशाही से नाखुश दो भाजपा विधायक मिले उपमुख्यमंत्री से

Friday, Jun 29, 2018 - 08:15 PM (IST)

अहमदाबाद : गुजरात में नौकरशाही के कामकाज को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर कर चुके वड़ोदरा के दो भाजपा विधायकों ने शुक्रवार को गांधीनगर में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से भेंट की और उनके सामने अपनी ङ्क्षचता रखी। इस भेंट के बाद नितिन पटेल ने कहा कि उन्होंने विधायकों मधु श्रीवास्तव और केतन इनामदार को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों का निवारण किया जाएगा एवं उनके निर्वाचन क्षेत्रों में परियोजनाओं में जानबूझकर देरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस भेंट से पहले श्रीवास्त ने चेतावनी दी थी कि यदि उनकी चिंताओं का समाधान नहीं किया गया तो अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ेगा। श्रीवास्तव वड़ोदरा की वघोडिया सीट से और इनामदार सावली से विधायक हैं। वड़ोदरा से तीन भाजपा विधायक हैं। तीसरे विधायक योगेश पटेल हैं जो मंजापुर से निर्वाचित हैं। योगेश भी यह मसला उठा चुके हैं। शुक्रवार को भेंट करने वाले विधायकों में वह शामिल नहीं थे। 

Punjab Kesari

Advertising