2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी और आप के बीच लड़ा जाएगा: सिसोदिया

Sunday, Jun 27, 2021 - 08:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सीधा मुकाबला होगा।

सूरत में कारोबारी महेश सवानी का आप में स्वागत करते हुए सिसोदिया ने कहा कि भाजपा राज्य में करीब दो दशक से सत्ता में है लेकिन कोई बदलाव लाने में नाकाम रही, जबकि उनकी पार्टी लोगों के बीच से उभरी है, उनके साथ खड़ी रहती है और “सुशासन” का पर्याय है। सिसोदिया ने कहा, “आप में लोगों का विश्वास व भरोसा बढ़ रहा है। 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव उस पार्टी, जो बिना बदलाव लाए दो दशक से राज्य पर शासन कर रही है, उसमें और उस पार्टी के बीच होगा जो लोगों के बीच से उभरी है।”

उन्होंने दावा किया कि सवानी जैसे लोगों का उनकी पार्टी से जुड़ना इस बात का संकेत है कि गुजरात में कारोबारी समुदाय से लेकर आम आदमी तक बदलाव चाहता है। राजनीतिक रूप से प्रभावशाली पाटीदार समुदाय से आने वाले सवानी अनाथ युवतियों के लिये सामूहिक विवाह के आयोजन और एचआईवी संक्रमित लड़कियों के लिये छात्रावास संचालित करने के लिये जाने जाते हैं।

 

rajesh kumar

Advertising