हार्दिक पटेल का PM मोदी पर तंज

Tuesday, Dec 12, 2017 - 12:40 PM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है और गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। इसी के तरह सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी जान डाल दी है। इस बीच पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर पीएम मोदी व बीजेपी के विकास मॉडल और सी-प्लेन पर तंज कसा है। 
 

 


पाटीदार नेता ने इस विकास को लंका से जोड़ दिया और ट्वीट किया कि विकास तो लंका में भी हुआ था, लंका पूरी सोने की थी, लेकिन अहंकार और घमंड की वजह से पूरी लंका जल गई थी!!! 

 

 अगले ट्वीट में लिखा कि सी-प्लेन दूसरे देशों में बहुत समय से हैं।आज हमारे गुजरात में आया हैं काफी खुश हूं। लेकिन चुनाव के अगले दिन ही आया वो बढ़िया बात हैं।किसान किट नाशक दवाई भी Plane से डाल सके एसा कुछ कीजिए।

 गौरतलब है कि पीएम मोदी और बीजेपी सालों से गुजरात के विकास मॉडल को देश के सामने उदाहरण के तौर पर पेश करती रही है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मोदी ने गुजरात के विकास को मुद्दा बनाया था, लेकिन गुजरात में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस लगातार गुजरात के विकास को भ्रम बता रही है।

 

 

 

Advertising