PM मोदी को शर्म आनी चाहिए: शरद पवार

Wednesday, Dec 13, 2017 - 11:32 AM (IST)

नागपुर: गुजरात चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोप को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उन्हें शर्म आनी चाहिए’। दूसरी तरफ, कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी के बयान को अस्वीकार्य करार दिया।  मोदी ने रविवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान संकेत दिये थे कि पाकिस्तान गुजरात विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने दावा किया था कि मणिशंकर अय्यर के उनके खिलाफ ‘‘नीच’’ टिप्पणी करने से एक दिन पहले कुछ पाकिस्तानी अधिकारियों और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुलाकात की थी।   प्रधानमंत्री के इस बयान पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि मोदी खतरनाक परिपाटी की शुरूआत रहे हैं और उन्होंने उनसे इस संबंध में राष्ट्र से माफी मांगने की मांग की थी।  

मोदी ने कर दिया देश को तबाह
मोदी के बयान की आलोचना करते हुए शरद पवार ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को इस तरह के आरोप लगाते हुए शर्म आनी चाहिए। आपने इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) और पूर्व रक्षा अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाए।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने किसानों की समस्याएं और देश के सामने मौजूद दूसरे मुद्दे नहीं सुलझाए लेकिन वह गुजरात चुनाव के दौरान ध्यान बांटने की चाल के तौर पर पाकिस्तान का कोण ला रहे हैं।’’  राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने देश को तबाह कर दिया है और प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम की है।   राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के आखिरी दिन यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मोदीजी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में जो कुछ कहा है, वह अस्वीकार्य है। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदीजी ने भ्रष्टाचार के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा है। वह (अमित शाह के बेटे ) जयशाह और राफेल सौदे के बारे में चुप हैं। ’’ 

 

Advertising