गुजरात चुनाव: आप ने जारी की नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 05:29 PM (IST)

अहमदाबाद: आप ने आगामी गुजरात चुनाव में नौ विधानसभा सीटों के लिए आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। आप ने इससे पहले करीब एक महीने पहले 11 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी।  इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने राज्य की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। गुजरात में विधनासभा चुनाव दो चरणों में नौ और 14 दिसम्बर को होना है।  परिणाम की घोषणा 18 दिसम्बर को होगी। 

आप के प्रवक्ता र्हिषल नायक ने कहा कि दूसरी सूची के तहत आप ने गांधीनगर (उत्तर), बोटाद, कातरगाम, राजकोट (पूर्व), सूरत (पूर्व), कारंज, पालनपुर, गांधीधाम और जामनगर (ग्रामीण) सीट पर चुनाव लडऩे का फैसला किया है।  इनमें से तीन सीटें...राजकोट (पूर्व), पालनपुर और जामनगर (ग्रामीण) से वर्तमान में कांग्रेस के उम्मीदवार हैं जबकि बाकी छह सीटें भाजपा के पास हैं।  

इन सीटों से जिन उम्मीदवारों के नामों को मंजूर किया गया वे हैं गुनवंत पटेल (गांधीनगर उत्तर), जीलूभाई भावलिया (बोटाद), नागजीभाई अंबालिया (कातरगाम), अजित लोकहिल (राजकोट पूर्व) , सलीम मुल्तानी (सूरत पूर्व), जिग्नेश मेहता (कारंज), रमेश नभानी (पालनपुर), गोविंद दनिचा (गांधीधाम) और परेश भंदेरी (जामनगर ग्रामीण)।   नायक ने कहा कि आप ने बापूनगर विधानसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार उसके खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद बदल दिया है।  उन्होंने कहा कि अनिल वर्मा पहले बापूनगर से पार्टी के उम्मीदवार थे उन्हें अमजद पठान से बदल दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News