मंजिल तक भले ना पहुंचे हों पर सफऱ अच्छा रहा: थरूर

Monday, Dec 18, 2017 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के बारे में कहा कि इस चुनाव का सफर अच्छा रहा, भले ही मंजिल तक ना पहुंचे हों।  थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए इस परिणाम को पहला झटका मानने से इंकार करते हुए कहा, पहले ही टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद करना बेमानी है, यह पहला चुनाव था, हमने अच्छा प्रदर्शन किया।’’ 

उन्होंने कहा कि गुजरात में पार्टी जहां मजबूत थी वहां 70 सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि भाजपा अपने गढ़ में कमजोर हुई है।  चुनाव परिणाम को जनता द्वारा राहुल के दावों को खारिज करने और मोदी के विकास को स्वीकार करने के सवाल पर थरूर ने कहा कि चुनाव परिणाम को राहुल बनाम मोदी के नजरिए से ना देखा जाए, क्योंकि देश में संसदीय तंत्र है राष्ट्रपति प्रणाली नहीं, इसलिए कोई भी चुनाव व्यक्ति केंद्रित नहीं हो सकता है।  

Advertising