अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिर से कर्फ्यू

Thursday, Nov 19, 2020 - 08:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से कफ्र्यू लागू करने का फैसला किया है। यह कर्फ्यू रात 9 से सुबह 6 बजे तक होगा। इसके साथ ही नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क लगाकर ही घर से निकलें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें। 



देश में कोविड-19 के 45,576 नए मामले, 585 और लोगों की मौत 
वहीं देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89.58 लाख हो गए। वहीं 83.83 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.58 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89,58,483 हो गए। 



585 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,31,578 हो गई। इसके अनुसार देश में लगातार नौवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,43,303 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.95 प्रतिशत है। देश में कुल 83,83,602 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.58 प्रतिशत हो गई। 

Anil dev

Advertising