गुजरात में स्नातक पास विधायक से ज्यादा कमा रहे हैं अनपढ़ विधायक: एडीआर

Tuesday, Sep 18, 2018 - 11:04 AM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात के अनपढ़ या स्कूली शिक्षा प्राप्त विधायक स्नातक या उच्च डिग्रीधारी विधायकों से कहीं ज्यादा कमाते हैं। सोमवार को एक एनजीओ की प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। चुनाव सुधार के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) ने यह रिपोर्ट तैयार की और प्रकाशित किया।

161 विधायकों की औसत वार्षिक आय है 18.80 लाख
इस रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के कुल 182 विधायकों में से 161 की औसत वाॢषक आय 18.80 लाख रुपए है। स्नातक किए हुए 63 विधायकों की औसत सालाना आय 14.37 लाख रुपए है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले सभी 182 विधायकों द्वारा दायर किए गए चुनावी हलफनामे का अवलोकन करने के बाद एडीआर और इससे संबद्ध ‘गुजरात इलेक्शन वॉच’ द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में विधायकों की वार्षिक आय, पेशा और शैक्षणिक योग्यता के बारे में ब्यौरा दिया गया है। 

Anil dev

Advertising