गुजरात चुनाव: सिर्फ इस एक वोटर के लिए आयोग यहां बनाएगा पोलिंग बूथ

Monday, Nov 27, 2017 - 12:02 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियों रात-दिन एक करके तैयारियों में जुटा हुआ वहीं चुनाव आयोग ने भी कमर कसी हुई। मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करने पड़े इसके लिए चुनाव आयोग हर छोटी से छोटी बात पर गौर कर रहा है। आयोग खासकर महिलाओं और दिव्यांगों के लिए के लिए हर सुविधा की तैयारी में जुटा हुआ है ताकि वे भी अपने मत का प्रयोग कर सकें।

इस सबके बीच आयोग केवल एक मतदाता के लिए सोमनाथ जिले के बानेज गांव में पोलिंग बूथ बनाने की तैयारी में है। दरअसल बानेज गांव गिर के जंगलों के बीच एक एतिहासिक तीर्थ स्थल है। यह तीर्थ स्थल मशहूर गिर सेंचुरी के अंदर आता है, ऐसे में यहां नेश्वर महादेव मंदिर के एक पुजारी महंत भारतदास गुरु दर्शन यहां से एकमात्र मतदाता है। आयोग महंत के लिए वहां पोलिंग बूथ लगाएगा। हालांकि यह पहली बार नहीं है, आयोग 2002 से ऐसे ही पोलिंग बूथ उनके लिए लगाता है और वहां पूरा दिन पांच चुनाव अधिकारी मौजूद रहते हैं ताकि मंहत किसी भी समय आकर अपना मत डाल सकें।

Advertising