हर हाल में चुनाव जीतना आजकल एक चलन बन गया: चुनाव आयुक्त

Friday, Aug 18, 2017 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव के राजनीतिक ड्रामे के कुछ दिन बाद चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने देश के मौजूदा राजनीतिक हालातों को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

राजनेताओं को देना चाहिए बेहतर चुनाव के लिए योगदान 
एडीआर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि आजकल हर हाल में चुनाव जीतने का चलन बना है। लोकतंत्र तब फलता-फूलता है जब चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष और मुक्त हों, लेकिन ऐसा लगता है कि स्वार्थी आदमी सबसे ज्यादा जोर इस बात पर देता है कि उसे हर हाल में जीत हासिल करनी है और खुद को नैतिक आग्रहों से मुक्त रखता है। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में यह एक तरह की साधारण चीज हो गई है, लेकिन इस सबसे मुक्ति के लिए सभी राजनीतिक दलों, राजनेताओं, मीडिया और समाज के अन्य लोगों को बेहतर चुनाव के लिए योगदान देना चाहिए। 

कांग्रेस के दो बागी विधायकों के रद्द कर दिए गए थे वोट
आपको बता दें कि चुनाव आयुक्त का यह बयान ऐसे समय में आया है है जबि कुछ दिन पहले गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के दो बागी विधायकों के वोट रद्द कर दिए गए थे और इससे अहमद पटेल ने अपनी राज्यसभा की सीट बचा ली थी। 

Advertising