गुजरात : बीएसएफ ने हरामी नाला इलाके से पाकिस्तान का झंडा लगी नौका जब्त की

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 11:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक गश्ती दल ने सोमवार को गुजरात के कच्छ जिले में हरामी नाला इलाके से पाकिस्तान का झंडा लगी एक नौका जब्त की। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों के बीच समुद्री सीमा पर नौका पकड़ी गयी। बीएसएफ की एक विज्ञप्ति के अनुसार, नौका को सुबह के वक्त तब रोका गया जब बीएसएफ की भुज पार्टी इलाके में गश्त कर रही थी और नौकाओं तथा मछुआरों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘जब बीएसएफ का दल मौके पर पहुंचा, कुछ मछुआरे नौका छोड़कर चले गये और पाकिस्तान की ओर भाग गये। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हरामी नाला से इंजन वाली नौका जब्त की गयी जिस पर पाकिस्तान का झंडा लगा था।'' इसमें कहा गया कि नौका की पूरी तरह तलाशी में मछली पकड़ने से संबंधित सामग्री के अलावा कुछ संदिग्ध नहीं मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News