जानिए कैसे गुजरात में पलट गई बाजी, एग्जिट पोल में क्यों हो रही भाजपा की जीत

Friday, Dec 15, 2017 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्लीः कई मीडिया समूहों की ओर से किए गए एग्जिट पोल में भाजपा की गुजरात और हिमाचल में जीत दिखाई जा रही है। हालांकि अभी एग्जिट पोल के नतीजों पर यकीन कर लेना जल्दबाजी होगी लेकिन अगर यह सच साबित हुए तो भाजप के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और कोई नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हर जिले में रैलियों को संबोधित किया है। भाजपा के लिए खासकर पीएम मोदी के लिए गुजरात चुनाव काफी मायने रखते हैं। इस बार इन चुनावों को मोदी की सांख के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। अगर राज्य में भाजपा की हार होती है तो इसका सीधा असर 2019 के चुनावों पर पड़ेगा।

गुजरात में भाजपा क्यों जीत रही है?
-अमित शाह के बूथ प्रबंधन को टक्कर देने वाला कोई नहीं था।
-भाजपा ने हर 30 वोटरों के पीछे एक कार्यकर्त्ता की ड्यूटी लगाई थी।
-भाजपा के लिए जमीनी स्तर पर काम करने में संघ ने काफी मदद की।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुआंधार प्रचार करके भावनात्मक तौर पर गुजरातियों को अपने साथ जोड़ लिया।
-कांग्रेस की गलतियों को भाजपा ने मौके पर लपका और इन गलतियों का माकूल जवाब दिया।

 

Advertising