मोदी के मंत्री ने जीएसटी को बताया नया जूता

Tuesday, Oct 24, 2017 - 03:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक कार्यक्रम में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में एक अजीब दलील दे डाली। जीएसटी से संबंधित सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने जीएसटी की तुलना नए जूते से करते हुए कहा कि नया जूता भी तीन दिन काटता है। गौरतलब है कि जीएसटी को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को लगातार निशाने पर ले रहा है। जीएसटी को लेकर हो रही आलोचना के बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बचाव करते हुए ही यह दलील दी। 

धर्मेंद्र प्रधान ने इंदौर में कहा कि आप लोग नया जूता भी खरीदते हो तो तीन दिन तक काटता है, चौथे दिन से सही हो जाता है। क्या गरीबों के हित के लिए जो लोग टैक्स दे सकते हैं उन्हें टैक्स नहीं देना चाहिए? क्या गरीबों के लिए हित के लिए टैक्स की दर नहीं बढऩी चाहिए? गुजरात में राहुल गांधी के जीएसटी को लेकर दिए बयान पर धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार करते हुए कहा कि वो उनकी मानसिकता को लेकर आश्चर्यचकित हैं और भगवान से राहुल गांधी की सदबुद्धि देने के लिए प्रार्थना करेंगे।

Advertising