''GST लागू होने से मुम्बई भिखारी हो जायेगा''

Wednesday, Aug 03, 2016 - 09:25 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार की सहयोगी शिवसेना ने आज राज्यसभा में कहा कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक के पारित होने से देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर होगा और वह भिखारी बनकर रह जायेगी।  

 
शिवसेना के संजय राउत ने जीएसटी विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि जीएसटी के लागू होने के बाद मुम्बई महानगर निगम को सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान होगा और वहां आर्थिक अराजकता की स्थिति उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि मुम्बई को लगभग 7500 करोड़ के राजस्व का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि मुम्बई शहर के लोगों की स्वास्थ्य सुविधा पर 3500 करोड़ रूपये खर्च करता है। राउत ने सरकार से मुम्बई में करों की वसूली के लिए विशेषाधिकार देने की मांग की ताकि वह कंगाल होने से बच सके।  
Advertising