जीएसटी में है कई खामियां : चिदंबरम

Sunday, Jul 02, 2017 - 12:52 AM (IST)

कराईकुडी (तमिलनाडु): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने आज जीएसटी को वर्तमान स्वरप में लागू करने पर केंद्र की आलोचना की है और कहा कि इसमें कई खामियां हैं और इसका असर समय आने पर दिखेगा। उन्होंने कहा कि पहले तो माल एवं सेवा कर से थोड़ी मुद्रास्फीति बढ़ेगी, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता। यह देखना है कि सरकार इस महंगाई का मुकाबला कैसे करती है।

चिदंबरम ने कहा कि जीएसटी से सूक्ष्म, छोटी और मझौली इकाइयां प्रभावित होंगी क्योंकि वे इसके लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यों ने जीएसटी के लिए कुछ और समय मांगा था लेकिन सरकार हठपूर्वक उसे इनकार कर रही है। उन्हें समय दिया जा सकता था। उन्होंने कहा कि आज जो लागू हुआ है वह वास्तव में जीएसटी नहीं है। जीएसटी एक कर है और केवल एक कर है।  

Advertising