GST 2.0 से भरेगी आम आदमी की जेब, अब हर साल बचेंगे 42380 रुपए, जानिए कैसे
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 12:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ा तोहफा दिया है। जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव करते हुए चार स्लैब (5, 12, 18, और 28%) को घटाकर दो मुख्य स्लैब (5 और 18%) कर दिया है। इसके अलावा हानिकारक और लग्जरी सामानों पर 40% का स्पेशल टैक्स लगाया गया है। इस बदलाव से आम आदमी को काफी बचत होगी, जिसका पूरा हिसाब यहाँ दिया गया है।
कैसे होगी सालाना ₹42,380 की बचत?
राजेश दिल्ली में काम करते हैं और उनकी मासिक आय ₹80,000 है। जीएसटी के नए नियमों से उनके परिवार को हर महीने और साल में कितनी बचत होगी, इसका पूरा ब्यौरा नीचे दिया गया है:
ग्रोसरी (किराने का सामान): पहले 12% जीएसटी लगता था, अब सिर्फ 5% लगेगा। ₹20,000 की मासिक खरीद पर उन्हें ₹1,400 की बचत होगी, यानी साल में ₹16,800।
- रेस्तरां में खाना: अब 18% की जगह 5% जीएसटी लगेगा। महीने में ₹5,000 खर्च करने पर ₹650 की बचत होगी, यानी साल में ₹7,800।
- फिल्म टिकट और पॉपकॉर्न: ₹100 तक के सिनेमा टिकट पर अब 12% की जगह 5% जीएसटी लगेगा। पॉपकॉर्न पर भी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। महीने में ₹2,000 खर्च करने पर ₹140 की बचत होगी, यानी साल में ₹1,680।
- फ्लाइट यात्रा: इकोनॉमी क्लास के टिकट पर 12% की जगह 5% और बिजनेस क्लास पर 18% की जगह 12% जीएसटी लगेगा। साल में ₹50,000 की हवाई यात्रा पर ₹3,500 की बचत होगी।
- कपड़े और जूते: कपड़ों पर 12% से घटाकर 5% जीएसटी कर दिया गया है। अगर राजेश हर दो महीने में ₹20,000 के कपड़े खरीदते हैं, तो उन्हें ₹1,400 की बचत होगी, यानी साल में ₹8,400। ₹2,500 तक के जूते-चप्पलों पर भी अब 5% जीएसटी लगेगा।
- दवाइयां: 33 जीवनरक्षक दवाओं पर जीएसटी 12% से घटाकर 0% कर दिया गया है, और कैंसर की दवाओं पर भी टैक्स जीरो कर दिया गया है। महीने में ₹5,000 दवाइयों पर खर्च करने पर ₹350 की बचत होगी, यानी साल में ₹4,200।
इन सभी खर्चों को मिलाकर, एक आम परिवार साल में सीधे तौर पर ₹42,380 तक की बचत कर सकता है। इस बदलाव से न सिर्फ आम आदमी को राहत मिलेगी, बल्कि रेस्तरां और सिनेमा जैसी इंडस्ट्रीज़ को भी फायदा होगा।