बिना मास्क के घोड़ी चढ़ने वाले भी रहें सावधन, कट रहे हैं चालान

Tuesday, Nov 24, 2020 - 10:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना काल में जयपुर में एक दूल्हे को बिना मास्क के घोड़ी चढ़ना महंगा पड़ गया। दरअसल एक बार फिर से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद जयपुर में covid गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। जयपुर में जहां मास्क लगाना जरूरी है वहीं शादियों में लोगों की मौजूदगी 100 तक ही सीमित कर दी है। जयपुर पुलिस मास्क नहीं लगाने पर भारी जुर्माना लगा रही है और सोमवार को एक दूल्हे का भी इसके लिए चालान काटा गया।

दूल्हा बिना मास्क के घोड़ी पर सवार था, इतना ही नहीं उसके साथ बैठ छोटे बच्चे में भी मास्क नहीं पहना था जिसको लेकर दूल्हे को 500 रुपए जुर्माना लगाया गया। साथ ही पुलिस ने बारात में शामिल लोगों को भी हिदायत दी कि मास्क पहनकर ही शादी में जाएं और वहां सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखा जाए। राजस्थान में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। सोमवार को 3232 कोरोना पॉजिटिव मिले।

Seema Sharma

Advertising