पगड़ी पहन लाइन में लगा दूल्हा, लोगों ने बैंक से जल्दी पैसे देने की गुजारिश

Wednesday, Nov 16, 2016 - 03:29 PM (IST)

जोधपुर: नोटबंदी के बाद जहां लोग कैश पाने के लिए लाइनों में खड़े होकर परेशानी झोल रहे हैं वहीं दूसरों की मजबूरी को समझकर लोग सहयोग भी कर रहे हैं। मंगलवार को एसबीआई बैंक के बाहर पैसे बदलने के लिए लोगों की कतार लगी हुई थी। तभी एक दूल्हा भी लाइन में आकर लगा जिसकी शादी अगले दिन थी तो लोगों ने उसको आगे जाकर पैसे निकालने को कहा। यही नहीं लोगों ने बैंक वालों से दुल्हे प्रताप सिंह को जल्दी पैसे देने की गुजारिश भी की।

प्रताप सिंह की शादी बुधवार यानि कि आज है। लाइन में लगे प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि कैश की कमी के कारण शादी की तैयारियों में खासी दिक्कत आ रही है। प्रताप ने बताया, 'पिछले 3-4 दिनों से उसके दोस्त भी लंबी लाइनों में लगकर पैसे बदलवाने की कोशिशों में लगे हैं। उसके रिश्तेदार भी उसके साथ लाइन में लगे थे। जब लोगों को प्रताप की परेशानी के बारे में पता चला तो  लोगों ने उसे अपने से आगे जाने दिया और बैंक कर्मियों से उसे जल्दी कैश देने की गुजारिश की। लोगों की इस बात से खुश प्रताप ने कहा जो लोग उसे जानते नहीं उन्होंने उसकी मदद कर मानवता का परिचय दिया है इसी कारण जोधपुर जाना जाता है। प्रताप ने इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया।

Advertising