कुपवाड़ा में ग्रेनेड ब्लास्ट के दौरान मेजर समेत 8 सैन्यकर्मी घायल

Tuesday, Oct 30, 2018 - 09:38 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुए एक ग्रेनेड ब्लास्ट में एक सैन्य अधिकारी समेत कुल 8 जवान घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, हंदवाड़ा में हुआ यह ब्लास्ट किसी ग्रेनेड के कारण हुआ है। सैन्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, इस हमले में घायल 2 जवानों को गंभीर हालत में इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भेजा गया है। 


सूत्रों के अनुसार, सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कुछ जवान मंगलवार शाम हंदवाड़ा के राजवार इलाके में कोई प्रशिक्षण ले रहे थे। इसी दौरान इन एक जबरदस्त धमाका हुआ, जिसके कारण 1 मेजर समेत कुल 8 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायल जवानों को तत्काल सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर दो जवान श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भेज दिए गए। हालांकि, सेना की ओर से अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि ब्लास्ट की यह वारदात कोई आतंकी हमला था या फिर धमाका किसी दुर्घटना के कारण हुआ था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, राजवार के ब्लास्ट के बाद यहां पर तमाम सैन्य अधिकरी और पुलिस की टीमें पहुंची हैं और धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।

Monika Jamwal

Advertising