जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, 3 लोग घायल

Saturday, Oct 12, 2019 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार को ग्रेनेड हमले में तीन नागरिक घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। ग्रेनेड हमला शहर के बीचो बीच हुआ।  

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर में हरि सिंह हाई स्ट्रीट के पास दोपहर बाद आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर यह ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड विस्फोट में तीन नागरिक घायल हो गए जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को तुरंत एसएचएमएस अस्पताल भेजा गया। विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच जाने के कारण आतंकवादी स्थिति का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। 

गौरतलब है कि प्रशासन ने कश्मीर घाटी में 70 दिनों से बंद मोबाइल फोन एवं इंटरनेट सेवा को आगामी 14 अक्टूबर से पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवा बहाल करने की घोषणा की। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।

सुरक्षा बलों ने विस्फोट के बाद एक चौकी स्थापित की है और वाहनों, विशेष रूप से मोटरसाइकिलों की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है। 

vasudha

Advertising