ग्रीनपीस ने सरदार सरोवर बांध के लोकार्पण की निंदा की

Sunday, Sep 17, 2017 - 09:08 PM (IST)

नई दिल्ली : ग्रीनपीस इंडिया ने नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के लोकार्पण की आज निंदा की और कहा कि यह 10000 असहाय एवं गरीब किसानों के विकास का नहीं बल्कि ‘‘बर्बादी’’ का संकेत है। एनजीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश को समर्पित की गई सरदार सरोवर परियोजना न्यायसंगत एवं निष्पक्ष पुनर्वास कार्यक्रम के अभाव में आदिवासियों का कोई विकास नहीं कर सकती।

ग्रीनपीस इंडिया के कार्यकारी निदेशक रवि चेल्लम ने कहा कि नागरिक समाज के हिस्से के तौर पर वह सरदार सरोवर बांध के लोकार्पण की निंदा करते हैं और नर्मदा बचाओ आंदोलन के साथ एकजुटता में खड़े हैं जिसने ‘‘अभी भी काफी साहस दिखाया क्योंकि उन्होंने जल सत्याग्रह में शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन करते हुए अपने घर छोडऩे से इनकार किया है। ’’

इसने कहा, ‘‘नागरिक समाज और कार्यकर्ताओं द्वारा लंबे समय तक संघर्ष और उ‘चतम न्यायालय द्वारा प्रभावितों के पक्ष में आदेश पारित किये जाने के बावजूद ऐसा हुआ।’’ एनजीओ ने कहा कि परियोजना ‘‘न्यायसंगत एवं निष्पक्ष पुनर्वास कार्यक्रम के अभाव में यह हजारों असहाय और गरीब किसानों एवं आदिवासियों के विकास का नहीं बल्कि बर्बादी का संकेत है।’’  

Advertising