दादी-पोते के लिए भगवान बन कर आया ट्रेन का ड्राइवर, जानिए पूरा मामला

Thursday, Jun 30, 2016 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्ली : अपनी बहू को खाना पहुंचाने के लिए जा रही सास का सामना मौत से गया। उस समय महिला के साथ उसकी पोती भी थी। हालांकि एक ट्रेन ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर इनकी जान बचा ली। घटना मध्य प्रदेश के मंदसौर रेलवे स्टेशन के पास की है। अपनी बहू को खाना पहुंचाने के लिए दादी अपने पोती के साथ रेलवे ट्रैक का शिवना पुल पार कर रही थी। ये पुल ज्यादा बड़ा नहीं है।  जब ये दोनों पुल से गुजर रहे थे तो सामने से बांद्रा-उदयपुर ट्रेन आ गई।


दोनों के पास जान बचाने के लिए न समय था न कोई जगह थी। पुल से छलांग लगाते तो जान जाती नहीं तो रुकने पर ट्रेन की चपेट में आ जाते। दोनों को कुछ और न सूझा तो दोनों पटरियों के बीच में ही लेट गई। तभी बांद्रा-उदयपुर ट्रेन के ड्राइवर ने दादी-पोती को देख इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। ट्रेन को पूरी तरह से रुकने तक इंजन का काफी हिस्सा उनके ऊपर से गुजर चुका था। नीचे उतर कर ड्राइवर ने देखा तो दोनों जीवित थीं। उसने दोनों को उठाया और मंदसौर स्टेशन तक ले गया।
Advertising