अब अमरनाथ यात्री पूरी तरह से होंगे सुरक्षित, मिलेगी यह बड़ी सुविधा

Tuesday, May 15, 2018 - 12:03 PM (IST)

जम्मू: अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए जम्मू कश्मीर रोड स्टे्ट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने अपने बेड़े में 32 ऐसी बसें शामिल की हैं जिनमें ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) की सुविधा होगी। अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है। ऐसे में एसआरटीसी ने भी पहले चरण में इंटर स्टे्ट रूट पर पांच बसों का ट्रायल कर लिया है। एसआरटीसी के पास कुल 529 बसें हैं और 47 प्रतिशत कोटा कंडम हो चुका है।

 


गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा को लेकर राज्य और केन्द्र सरकार दोनों ही सतर्क हैं। पिछले वर्ष अमरनथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद सरकार और भी अल्र्ट हो गई है। इस बार यात्रा पूरी चाक चौबंद सुरक्षा में होगी। इसलिए सबसे पहली शुरूआत उसमें की गई है जिसमें यात्री अमरनाथ के लिए यात्रा करेंगे। एसआरटीसी की बसों में जीपीएस और सीसीटीवी की भी सुविधा होगी और बड़ी बात की इससे न सिर्फ यात्रियों की लोकेशन पता चलेगी बल्कि इसके साथ किसी तरह क छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी।
 

Monika Jamwal

Advertising