चोटी कटने के रहस्य को सुलझाने में लगी है जम्मू कश्मीर सरकार

Monday, Oct 02, 2017 - 06:15 PM (IST)

श्रीनगर: राज्य में चोटी काटने की वारदातों की बढ़ोत्तरी के बाद जम्मू कश्मीर सरकार गंभीर हो गई है। सरकार इस मसले को हल करने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस बात का अश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि चोटी काटने के पीछे जो भी लोग शामिल हैं, उनका पर्दाफाश किया जाए।पत्रकारों से बात करते हुए सीएम महबूबा ने कहा कि पीड़ितों से डाक्टरों की टीम मिल रही है और बात कर रही है। इस बात का रहस्य सुलझाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

डल गेट में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा ने यह कहा। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। सरकार ने इस घटना के पीछे के लोगों के बारे में कोइ भी जानकारी देने वाले के लिए छह लाख का ईनाम भी घोषित किया है। गौरतलब है कि श्रीनगर के बटामलू में रविवार को चोटी काटने की घटना के बाद काफी प्रदर्शन हुआ। एक महिला ने बताया था कि कुछ अज्ञात लोग उसके घर आए और उसके पिता का पता पूछा और उसके बाद बह बेहोश हो गई। जब होश में आई तो उसके बाल कटे हुए थे।

 

Advertising