सभी एयरपोर्टों पर 21 नवंबर तक नहीं लिया जाएगा पार्किंग चार्ज

Monday, Nov 14, 2016 - 07:21 PM (IST)

नई दिल्ली: पांच सौ और हजार रुपए के नोटों पर प्रतिबंध के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर सरकार ने 21 नवंबर रात 12 बजे तक के लिए देश के सभी हवाई अड्डों पर कार पार्किंग नि:शुल्क करने का निर्देश दिया है। नागर विमानन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया यात्रियों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए सभी हवाई अड्डों पर पार्किंग शुल्क 21 नवंबर की मध्यरात्रि तक के लिए हटा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पुराने नोट हटाने के सरकार के फैसले और फिलहाल एटीएम तथा बैंकों से निकासी की सीमा तय कर दिए जाने से लोगों के पास नकदी की कमी हो गई है। साथ ही अर्थव्यवस्था में 100 रुपए तथा अन्य छोटे मूल्य के नोटों की मांग बढऩे से इनकी भी तात्कालिक किल्लत पैदा हो गई है। इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertising