जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर सुरक्षाबलों की मुवमेंट के दौरान नहीं चलेगी गाडिय़ां

Wednesday, Apr 03, 2019 - 07:25 PM (IST)

जम्मू : संसदीय चुनावों के मद्देनजर सुरक्षाबलों की मूवमेंट को ध्यान में रखते हुये सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नये आर्डर के अनुसार सुरक्षाबलों की आवाजाही के दौरान जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर सिविल गाडिय़ों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आशंका है कि इस दौरान आतंकी फिदाइन हमले कर सकते हैं और उसी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। कान्वॉय मुवमेंट के लिए हफ्ते के कुछ दिनों का चयन किया गया है।


सिविल लोगों को भी इस दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, सरकार द्वारा इसका भी ध्यान रखा गया है। ऐसे में सरकार ने हफ्ते के दो दिन ही कान्वॉय मूवमेंट के लिए चुने हैं और यह दो दिन रविवार और बुधवार होंगे। इस दौरान सुबह 4 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक सिविल मूवमेंट को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। यह प्रतिबंध बारामूला, श्रीनगर, काजीगुंड, जवाहर सुरंग, बनिहाल, रामबन और उधमपुर में लागू होगा। यह प्रतिबंध 31 मई 2019 तक लागू रहेगा।


आपको बता दें कि पुलवामा हमला भी सीआरपीएफ कान्वॉय के ऊपर किया गया था और फिर उसके बाद रामबन में भी इसी तरह का हमला करने की कोशिश की गई थी। 
 

Monika Jamwal

Advertising