शिक्षकों का आरोप: हमारा शोषण कर रही है सरकार

Monday, Jun 11, 2018 - 12:34 PM (IST)

कठुआ : शिक्षकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जम्मू कश्मीर यूनाइटेड स्कूल टीचर्स एसोसिएशन ने सरकार से उचित कदम उठाने की गुहार लगाई है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए शशिपाल सिंह ने जम्मू कश्मीर सरकार से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ सर्व शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे शिक्षकों को देने की वकालत की। सिंह ने कहा कि शिक्षक वर्ग कई समस्याओं से जूझ रहा है। वेतन आयोग की सिफारिशों को भी लागू न कर शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। सरकार शिक्षकों का शोषण कर रही है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बजट बढाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत सेवांए दे रहे शिक्षकों से अतिरिक्त कार्य भी लिया जाता है।

 

जिससे दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का परिणाम भी खराब आ रहा है। सरकार स्कूलों में ढांचों की हालत खराब हो रही है। रमसा और एसएसए के तहत सेवाएं दे रहे शिक्षकों के वेतन के लिए कम राशि सरकार द्वारा देने पर भी निंदा की। उन्होंने कहा कि इससे स्थिति खराब हो रही है। वित्तीय संकट बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार से वेतन संबंधी राशि उपयुक्त तरीके से उपलब्ध करवाने पर जोर दिया। इस मौके पर सुखदेव सिंह, शुभनंदन, रतन सिंह, अशोक कुमार, अब्दुल रशीद, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे। 

Monika Jamwal

Advertising