जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने मुगल रोड की स्थिति पर चिंता जताई

Thursday, Aug 09, 2018 - 02:57 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को मुगल रोड के खराब रखरखाव के कारण का पता लगाने के लिए उसकी स्थिति और वित्तीय ऑडिट करने का निर्देश दिया है। महत्वपूर्ण मुगल रोड कश्मीर को देश के शेष हिस्सों से जोडऩे का विकल्प मुहैया कराता है। राज्यपाल वोहरा के कल यहां उच्च स्तरीय एक बैठक की अध्यक्षता के बाद एक अधिकारी ने बताया, ‘राज्यपाल ने मुगल रोड की जीर्ण-शीर्ण स्थिति पर निराशा व्यक्त की और पीडब्ल्यूडी को इस महत्वपूर्ण सडक़ के खराब रखरखाव के लिए जिम्मेदारी तय करने के वास्ते इसकी स्थिति और वित्तीय ऑडिट करने का निर्देश दिया।’

 

इस बैठक में योजना एवं निगरानी और वित्त विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। मुगल रोड पर जाने के अपने हाल की एक यात्रा को याद करते हुये राज्यपाल ने कहा कि महत्वपूर्ण सडक़ की हालत खराब है जिसके कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के आयुक्त सचिव खुर्शीद अहमद शाह ने राज्यपाल को बताया कि मुगल रोड को सभी मौसम में संपर्क मार्ग बनाने के लिए विभिन्न उपाय किये जा रहे हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने 84 किलोमीटर सडक़ पर एक सुरंग बनाने के लिए एक निविदा जारी की है। राज्यपाल ने रियासी जिले में कटरा रेलवे स्टेशन से ककरयाल तक सात किलोमीटर लंबे मार्ग को पूरा होने में अत्यधिक देरी पर भी चिंता व्यक्त की। 
 

Monika Jamwal

Advertising