गोवा की राज्यपाल ने सेक्स कारोबार के आनलाइन बढ़ावे पर जताई चिंता

Wednesday, Mar 14, 2018 - 09:42 PM (IST)

पणजी : गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने बुधवार को रेखांकित किया कि सेक्स के कारोबार को आनलाइन बढावा दिया जाना ‘जटिल सामाजिक मुद्दा’ है। उन्होंने विभिन्न एजेंसियों से इस समस्या पर काबू पाने के लिए एकजुट प्रयास करने को कहा। राज्यपाल ने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित हो कि लड़कियां ‘इस तरह की बुराइयों’ में नहीं फंसें।

मृदुला ने इस मुद्दे पर राजभवन में आयोजित विशेष बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘सेक्स के कारोबार को आनलाइन बढावा दिया जाना जटिल सामाजिक मुद्दा है जिस पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों, सामाजिक कल्याण विभाग, महिला आयोग, अभिभावक, शिक्षक, स्वयंसेवक संगठन तथा समाज के सदस्यों जैसे सभी पक्षों से प्रतिक्रिया की जरूरत है।’

इस बैठक में विभिन्न एजेंसियों ने भाग लिया। राज्यपाल ने इंटरनेट के जरिये सेक्स के कारोबार से निपटने के लिए कानूनी तंत्र मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया और सुझाव दिया कि राज्य सरकार केन्द्र के सामने इस मुद्दे को उठाए। 

Advertising