राशन कार्ड धारकों को मिलेंगे मोबाइल फोन!

Friday, May 06, 2016 - 04:13 PM (IST)

तमिलनाडु: वोट के लिए राजनीतिक दल कुछ भी करेेंगे। यहां की सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में कहा गयाकि यदि पार्टी फिर से सत्ता में आती है तो प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को मोबाइल फोन देगी। घोषणा पत्र जारी करते वक्त मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि हर फैमिली को नौकरी भी दी जाएगी।
 
 
जयललिता ने कहा कि सभी परिवारों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा जयललिता ने बताया कि 11 वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप आगे भी दिए जाएंगे। लैपटाप के साथ मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा। घोषणापत्र में यहां तक कहा गया कि मातृत्व अवकाश 9 माह किया जाएगा, पहले यह 6 माह था। गौर हो कि राज्य में 16 मई को मतदान होगा।
 

 

Advertising