‘पोषण अभियान’ के दूसरे चरण में 235 जिलों को शामिल करेगी सरकार

Thursday, Apr 19, 2018 - 12:54 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार अपने ‘ पोषण अभियान ’ के दूसरे चरण में 235 जिलों को शामिल करेगी। इस अभियान का मकसद बच्चों में वृद्धि थमने की समस्या रोकना, कुपोषण पर लगाम लगाना और महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों में खून की कमी दूर करना है। 

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में पोषण अभियान के तहत भारत की पोषण चुनौतियों पर भारतीय परिषद की पहली बैठक में यह फैसला किया गया। एक बयान के मुताबिक, इस अभियान के पहले चरण में 315 जिलों को पहले ही शामिल किया जा चुका है और दूसरे चरण में 235 जिले शामिल किए जाएंगे।      

Pardeep

Advertising