प्रमुख छावनी क्षेत्रों के सभी 39 सैन्य फार्म बंद करेगी सरकार

Monday, Aug 06, 2018 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने देश में प्रमुख छावनी क्षेत्रों में 20,000 एकड़ भूमि में फैले सभी 39 सैन्य फार्मों को बंद करने का फैसला किया है। रक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि सैन्य फार्म बंद करने का फैसला इसलिए किया गया क्योंकि इससे सशस्त्र बलों की वार्षिक मांग की केवल 14 प्रतिशत ही पूर्ति हो पा रही थी।
उन्होंने बताया कि सैन्य फार्मों के सभी मवेशियों को 1000 रुपए प्रति पशु की सांकेतिक दर से केंद्र और राज्य सरकार के विभागों या राज्य दुग्ध सहकारी समितियों को दिया जाना है। एक प्रश्न के लिखित जवाब में भामरे ने बताया कि सैन्य फार्मों के पूरी तरह बंद हो जाने के बाद इस विषय पर सरकार के वर्तमान आदेशों के अनुसार, सभी अफसरों और कर्मचारियों को पुन:समायोजित या पुन:तैनात किया जाएगा।

shukdev

Advertising