चीन से आयातित बिजली उपकरणों पर पाबंदी लगाए सरकार : IEEMA

Saturday, Dec 14, 2019 - 12:44 AM (IST)

वडोदरा: इलेक्ट्रानिक सामान बनाने वाली कंपनियों के संगठन आईईएमए ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को बिजली उत्पादन और दूरसंचार से संबद्ध उपकरणों के चीन से आयात पर पाबंदी लगाने पर विचार करना चाहिए। इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन (आईईएमए) के महानिदेशक सुनील मिश्र ने कहा,‘सरकार को चीन से इलेक्ट्रिकल उपकरणों के बढ़ते आयात के मुद्दे पर गौर करना चाहिए। हम चाहेंगे कि बिजली क्षेत्र में चीनी उपकरण नहीं आएं। चीन से आयातित उपकरण देशहित के लिए ठीक नहीं हैं।'

उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र से जुड़े उपकरणों के लिए चीन पर निर्भरता देश के लिए खतरनाक स्थिति पैदा कर सकती है। चीन के साथ आर्थिक गतिरोध की स्थिति में इन कलपुर्जों की मरम्मत ओर उससे जुड़े सामान मिलना मुश्किल हो सकता है।'मिश्र ने कहा कि चीन से पिछले दो दशकों से इलेक्ट्रिकल उपकरणों के आयात में वृद्धि हो रही है। इसके कारण देश को कई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि इलेक्रामा का 14वां संस्करण दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट में 18-22 जनवरी को होगा। यह इलेक्ट्रिकल उत्पादों की प्रदर्शनी है।

shukdev

Advertising