कृषि क्षेत्र में मनरेगा लाने से पहले किसानों की राय ले सरकार

Thursday, Aug 02, 2018 - 10:38 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय किसान महासंघ (आरकेएम) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 28 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उनसे कृषि क्षेत्र में मनरेगा का विस्तार करने से पहले किसानों के साथ बातचीत का आग्रह किया है। महासंघ में 62 कृषक संगठन शामिल हैं।

नीति आयोग के इस प्रस्ताव की सराहना करते हुए किसान महासंघ ने कहा कि वह किसानों की राय लेने को लेकर देश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाएगा। महासंघ ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत सृजित रोजगार का कृषि संबंधित गतिविधियों में उपयोग की व्यवहार्यता कृषक संगठनों के परामर्श के बिना संभव नहीं है।’’

Yaspal

Advertising