जेतली ने किया LOC के पार सेना की कार्रवाई का समर्थन

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 07:05 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए नियंत्रण रेखा के समीप स्थित पाकिस्तानी चौकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई के समर्थन में सरकार ने आज सामने आते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में शांति के लिए इस प्रकार के उपायों की आवश्यकता है। रक्षा मंत्री अरुण जेतली ने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए सेना इस प्रकार की पहले से सोच समझ कर नपी तुली कार्रवाई कर रही है। जेतली की यह प्रतिक्रिया सेना द्वारा आज किए गए उस खुलासे के बाद आई है कि उसने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी ठिकानों पर दंडात्मक गोलाबारी कर कुछ नुकसान पहुंचाया है।

 रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘सरकार नियंत्रण रेखा के परे भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन करती है जमू कश्मीर में शांति सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई की आवश्यकता है।’’  उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय सेना घाटी में आतंकवाद का मुकाबला करने और घुसपैठ का समर्थन करने वाली नियंत्रण रेखा के परे स्थित पाकिस्तानी चौकियों को अलग हटा रही है।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News