मनमोहन सरकार में 6 बार की गई सर्जिकल स्ट्राइक, कांग्रेस ने जारी की लिस्ट

Thursday, May 02, 2019 - 07:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने को लम्बी एवं सतत प्रक्रिया का परिणाम बताया और आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार हर उपलब्धि का श्रेय लेने लगते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि यही स्थिति सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी रही है। सर्जिकल स्ट्राइक को मोदी सरकार ने सेना की नहीं अपनी उपलब्धि बताया जबकि इससे पहले आठ बार सर्जिकल स्ट्राइक हुए हैं। इनमें से छह सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस के शासन में और दो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुए हैं लेकिन कभी सेना की इस बहादुरी का श्रेय लेने का प्रयास नहीं हुआ है।

कब-कब कांग्रेस ने की सर्जिकल स्ट्राइकः

  • 19 जून 2008 को पहली सर्जिकल स्ट्राइक जम्मू कश्मीर के भट्टल सेक्टर में की।
  • 30 अगस्त से 1 सितंबर 2011 तक शारदा सेक्टर नीलम नदी घाटी में हुई थी दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक।
  • तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक 6 जनवरी 2013 को सावन पत्र चेकपोस्ट पर की गई थी। 
  • जुलाई 27-28 2013 को नजीरपीर सेक्टर चौथी सर्जिकल स्ट्राइक।
  • पांचवीं 6 अगस्त 2013 को नीलम वैली में की गई।
  • छठी सर्जिकल स्ट्राइक 14 जनवरी 2014 को हुई थी।


मसूद पर मोदी सरकार को घेरा
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला तथा रागिनी नायक ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि जिस आतंकवादी को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जाने को मोदी सरकार अपनी उपलब्धि में गिनाने का प्रयास कर रही है, उसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने बहुत पहले ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस संबंध में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखे और उसी के आधार पर मसूद को अब अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया है। उन्होंने मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने का स्वागत किया और इस प्रक्रिया को पूरा करने में सहयोग देने के वास्ते चीन को भी धन्यबाद दिया लेकिन कहा कि पाकिस्तान को ईमानदारी से इस आतंकवादी को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित होने के बाद उसकी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जानी चाहिए।


shukdev

Advertising