भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सरकार अपना रूख करे स्पष्ट: कांग्रेस

Friday, Jul 14, 2017 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने ऐलान किया है कि डोकलाम क्षेत्र में भारत चीन सीमा तनातनी के मुद्दे पर बुलाई गई सरकार-विपक्ष की बैठक में भाग लेगी। पार्टी ने सरकार से कहा कि वह मौजूदा स्थिति और इस संबंध में उसके द्वारा उठाए जाने वाले कदमों के बारे में स्थिति स्पष्ट करे। आज इस बैठक से पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह देखकर संतोष हुआ कि 3 साल बाद राजग सरकार अंतत: जाग गईऔर उसने देश को चिंता में डाल देने वाले मुद्दे पर विपक्ष को जानकारी देने की पहल की।

कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को देगी सहयोग 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार को पूरा सहयोग देगी। सुरजेवाला ने कहा कि हम सरकार से कहेंगे कि भारत चीन सीमा तथा भूटान के बारे में वह पृष्ठभूमि और स्थिति के बारे में पूरी सूचना दें। उन्होंने कहा कि हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सभी पक्षों को स्पष्ट करने के लिए कहेंगे। साथ ही उनसे कहेंगे कि राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उठाये जाने वाले कदमों के बारे में भी जानकारी दें। मोदी सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकारों ने इन मुद्दों पर विपक्ष को हमेशा साथ लिया था।

Advertising