लेह में आग पीड़ितों को सरकार ने हैलीकाप्टर से भिजवाई राहत

Wednesday, Nov 25, 2020 - 10:45 PM (IST)

लेह: लेह के दूर-दराज के जिले में आग लगने से पीड़ित हुये परिवारों को मद्द पहुंचाने के लिए यूटी प्रशासन ने हैलीकाप्टर का सहारा लिया। डिपलिंग गांव में आग लगने से कई आवास जलकर राख हो गये थे। उनका सारा सामान भी जल गया। गांववालों ने नदी से पानी लाकर आग बुझाई। अधिकारी जानकारी के अनुसार आग लगने की जानकारी मिलने के बाद लेह के डीसी सचिन कुमार  वैश्या नेलोगों की मद्द के लिए राहत सामग्री भेजी। उन्होंने कंबल, खाने का सामान, प्रेशर कूकर, तेल, दालें, चावल, चाय और कपड़े एक हैलीकाप्टर की मद्द से लोगों तक पहुंचाए। वहीं एसडीएम को नुकसान की जानकारी लेकर रिपोर्ट पेश करने को भी कहा गया है।
 

Monika Jamwal

Advertising