अरुणाचल में चीन से लगती सीमा पर सरकार की खास नजर, बुनियादी ढांचे के लिए बजट 6 गुना बढ़ाया

Tuesday, Apr 05, 2022 - 09:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सरकार ने मंगलवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा से लगे इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए छह गुना अधिक धन आवंटित किया गया है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2020-21 में 42.87 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था, जबकि 2021-22 में 249.12 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ।

अप्रैल 2020 से लद्दाख में गतिरोध
भारतीय सेना और चीन की पीएलए के बीच अप्रैल 2020 से लद्दाख में गतिरोध बना हुआ है। राय ने कहा कि 2020-21 में भारत-म्यांमार सीमा के लिए बीआईएम के तहत 17.38 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे जबकि 2021-22 में इसके लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। उन्होंने कहा कि 2020-21 में भारत-बांग्लादेश सीमा के लिए बीआईएम के तहत 294.87 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि 2021-22 के लिए 303.18 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाए गए ये कदम
मंत्री के अनुसार, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाया है, जिसमें सीमा सुरक्षाबलों की तैनाती, गश्त द्वारा सीमाओं पर प्रभावी वर्चस्व, नाके लगाना, निगरानी चौकियों की निगरानी और समग्र समीक्षा शामिल है। समय-समय पर तैनाती, नई सीमा चौकियों की स्थापना, निगरानी उपकरणों की तैनाती, खुफिया नेटवर्क को मजबूत करना, सीमा पर बाड़ लगाना भी इसमें शामिल हैं।

Yaspal

Advertising