सरकार ने NPDRR का पुनर्गठन किया, अमित शाह होंगे अध्यक्ष

Friday, Mar 06, 2020 - 07:00 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण राष्ट्रीय मंच'(एनपीडीआरआर) का पुनर्गठन किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसके अध्यक्ष होंगे, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य इसके सदस्य होंगे। एनपीडीआरआर में कई हितधाारक हैं और यह आपदा प्रबंधन पर विविध क्षेत्रों में फैसले लेने वाली संस्था है। गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा है कि एनपीडीआरआर आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की समय-समय पर समीक्षा करेगा, केंद्र और राज्य सरकारों तथा अन्य संबद्ध एजेंसियों द्वारा आपदा प्रबंधन की नीति को लागू किए जाने के तरीकों से अवगत कराएगा तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच समन्वय पर सलाह देगा। गृह मंत्रालय में आपदा प्रबंधन प्रभारी राज्य मंत्री और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एनपीडीआरआर के उपाध्यक्ष होंगे। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी सदस्यों में शामिल हैं। प्रत्येक राज्य सरकार के मंत्री और केंद्र शासित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन देखने वाले प्राधिकारी, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक सदस्य तथा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के मेयर के अलावा इन शहरों के नगर निकाय आयुक्त भी इसके सदस्य होंगे।

अधिसूचना में कहा गया है कि शहरी विकास मंत्रालय शहरी स्थानीय निकायों के 10 अध्यक्षों को नामित करेगा। पंचायती राज मंत्रालय पंचायती राज संस्थाओं के 10 प्रतिनिधियों को नामित करेगा। इसके अलावा लोकसभा के चार सदस्य और राज्यसभा के दो सदस्य, केंद्रीय गृह सचिव और संबद्ध विभागों के सचिव भी एनपीडीआरआर के पदेन सदस्य होंगे। लोकसभा सदस्यों को स्पीकर नामित करेंगे जबकि राज्यसभा सदस्यों को सभापति नामित करेंगे।

shukdev

Advertising