कोरोना संकट के बीच सरकार ने पैरासिटामॉल के निर्यात से हटाया बैन

Friday, May 29, 2020 - 09:00 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने बुखार के इलाज में काम आने वाली दवा पेरासिटामोल का निर्यात खोल दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने गुरुवार को देर शाम जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी। इससे पहले 17 अप्रैल को सरकार ने पैरासिटामोल के फार्मूलेशंस के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था।

 

अब विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने पैरासिटामोल एपीआई के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया है। भारत ने पिछले दो महीने में 120 से अधिक देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासिटामोल की आपूर्ति की है। कोरोना के बाद इन दवाओं की मांग और बढ़ गई है।

Seema Sharma

Advertising