सरकार ने मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात पर लगी रोक को हटाया

Thursday, Jun 18, 2020 - 09:49 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात पर लगी रोक को बृहस्पतिवार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। सरकार ने 25 मार्च को कोविड-19 महामारी के प्रकोप के मद्देनजर इस दवा के निर्यात पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। 

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीएफएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, "हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन एपीआई (सक्रिय दवा सामग्री) और इसके फार्मूलेशंस की निर्यात नीति को तुरंत प्रभाव से निषेध से बदलकर मुक्त किया जाता है।"

Pardeep

Advertising