दिल्ली में 600 करोड़ रुपए का जमीन घोटाला, CBI जांच की मांग

Monday, Nov 27, 2017 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: साउथ दिल्ली इलाके में एक बड़ा जमीन घोटाला सामने आया है। करीब 30 एकड़ सरकारी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर इसे निजी फर्म के नाम ट्रांसफर किया गया जिसकी कीमत 600 करोड़ रुपए है। राजस्व विभाग ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार असोला गांव की कुछ संपत्तियों को अवैध रूप से बेचे जाने के बाद दस्तावजों को बदल दिया गया। राजस्व विभाग के आला अधिकारियों के मुताबिक संपत्ति को साल 2015 में बेचा गया था लेकिन विभाग ने इन डील को रद्द कर दिया है। इस घोटाले में तीन जूनियर अफसरों के नाम शामिल हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विभाग को आस-पास के इलाकों में भी इस तरह के घोटालों की आशंका है जिसकी जांच की जा रही है। वहीं दिल्ली सरकार ने बताया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है उपराज्यपाल की इजाजत के बाद केस सीबीआई को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई करने का अधिकार केंद्रीय जांच एजेंसी के पास है। 

Advertising