शहीदों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी : वसुंधरा

Sunday, Sep 02, 2018 - 12:32 AM (IST)

जयपुर: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 1947 के बाद देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीदों के परिजनों में से कम से कम एक को सरकारी नौकरी देने का निर्णय किया है। इसके लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर 15 सितंबर से शिविर लगाए जाएंगे।

वसुंधरा ने राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान शनिवार को प्रदेश के बाड़मेर में यह घोषणा की। इसके तहत आजादी के बाद के उन शहीदों के परिजनों को कम से कम एक नौकरी मिलेगी जिन्हें अब तक ऐसा लाभ नहीं मिला है। 

राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) प्रेम सिंह बाजौर ने एक बयान में कहा है कि इसके लिए 15 सितम्बर के बाद राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर शिविर लगाकर मौके पर ही मामलों का निस्तार किया जाएगा।  इसके तहत 1100 से अधिक शहीदों के परिजनों (ब्लड रिलेशन) को नौकरी दिए जाने की उम्मीद है। इन शिविरों की शुरुआत झुंझुनू से होगी। 

Pardeep

Advertising