पेट्रोल-डीजल की कीमत पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है सरकार: अठावले

Saturday, Sep 15, 2018 - 10:31 PM (IST)

जयपुरः केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने एससी-एसटी एक्ट पर मचे महासंग्राम से लेकर महंगाई की मार पर बेबाकी से जवाब दिया।

महंगाई की मार से जूझ रही आम जनता की परेशानियो पर अठावले का कहना था कि "पेट्रोल डीजल के दामों में सरकार को कमी करनी चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार को वैट घटाना चाहिए। हालांकि, महंगाई की मार झेल रही आम जनता के दर्द को उनके बयान ने तब गहरा कर दिया जब उन्होंने कहा कि मुझे तो फ्री में पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। ऐसे में मुझे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही। हालांकि जब मैं मंत्री नहीं रहूंगा, तब मुझे भी परेशानी हो सकती है।"

इसके अलावा रामदास अठावले ने एक बयान में कहा कि 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद देश के हर आमजन के लिए कार्य किए गए हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी। अठावले ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार देश की जनता के लिए काम कर रहे हैं। अौर इन कार्यों की बदौलत ही 2019 में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।


 

Pardeep

Advertising