सरकार सांख्यिकी विभाग के काम में दखल देने की कोशिश कर रही है : यशवंत सिन्हा

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 03:01 AM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार पर आंकड़े जुटाने के सांख्यिकी विभाग के काम में दखल देने का आरोप लगाया है। सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछली किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं किया। सिन्हा ने यहां फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट क्लब ऑफ साउथ एशिया में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि इस समय पिछली सरकारों के मुकाबले मौजूदा सरकार को बेहतर नहीं दिखाने वाले आंकड़ों को निकाला जा रहा है। 

उन्होंने कहा, "यह पहली बार है जब हम ऐसे हालात के गवाह बन रहे हैं। मौजूदा सरकार इतिहास बनाने की बहुत शौकीन है। लेकिन हमारी व्यवस्था में पहली बार, मेरी तरह का कोई आदमी, सरकार द्वारा रखे गए आंकड़ों पर विश्वास नहीं रखता। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।" पूर्व भाजपा नेता ने कहा कि अतीत में भी बुरी चीजें हुई होंगी लेकिन किसी भी सरकार ने आंकड़े जुटाने की व्यवस्था में दखल देने, इन्हें कम करने और बांटने की कोशिश नहीं की।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News