भिखारी पकड़ने वाले को सरकार दे रही है 500 रुपए का इनाम

Saturday, Dec 30, 2017 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत का कोई भी राज्य एेसा नहीं है जहां आपको भिखारी ना मिलें। कई लोग ज्यादा गरीब और काम ना  होने की वजह से भीख मांगते है , लेकिन कई लोगों ने इसे पेशा बना लिया है, सरकार इन लोगों तक हर सहूलियत पहुंचाने का काम कर रही है ताकि देश में भिखारियों की संख्या को कम किया जा सकें। लेकिन भारत में एक राज्य एेसा भी है जहां कि सरकार ने राज्य को भिखारीमुक्त बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरु किया है। इसके लिए सरकार ने  विद्याधनम् नाम की योजना भी शुरू की है। इसके साथ ही यहां भिखारी को पकड़ने वाली व्यक्ति को 500 रुपए इनाम देने की घोषणा भी की गई है। यह शहर है हैदराबाद । तेलंगाना जेल विभाग ने शहर को भिखारियों से मुक्त करने के लिए यह योजना शुरू की है।

क्या है योजना का उददेश्य
तेलंगाना जेल विभाग के महानिदेशक वीके सिंह के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सड़क या आसपास के इलाके में किसी भिखारी के होने की सूचना देता या फिर उसको पकड़कर लाता है, तो उसको अगले दिन 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस योजना का मकसद भिखारियों को रोजगार और शिक्षा दिलाना है। इसके साथ योजना के अंतर्गत कुशल भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 6 पेट्रोल पंप और इतने ही आयुर्वेदिक गांवों की स्थापना की गई है। जबकि अकशुल भिखारियों को प्रशिक्षित कर उनको रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है।

सैकड़ों भिखारी आए पकड़ में
जेल विभाग के महानिदेशक के अनुसार इस योजना के तहत अब तक राजधानी में भिखारियों को पकड़ने का अभियान जारी है। ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन और पुलिस विभाग की मदद से अब तक 741 पुरुष और 311 महिलाओं को भीख मांगते पकड़ा गया है, हालांकि इनमें से 476 पुरुष और 241 महिलाओं ने भविष्य में कभी भीख न मांगने की शपथ ली है, जिसके आधार पर उनको छोड़ दिया गया। इसके अलावा अभी तक 265 पुरुष, 70 महिला और बच्चों को आनंद आश्रम में रखकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।इन भिखारियों को एक स्वस्थ जीवन दिया जाएगा व उनके व उनके परिवार को रहने के लिए उपयुक्त जगह भी मुहैया कराई जाएगी।

 

Advertising