पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम बढ़ाकर जनता के जख्मों पर नमक छिड़क रही है सरकार: युवा कांग्रेस
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 05:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वजह थी पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने तथा रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना की।
कच्चे तेल की कीमत घटी, फिर भी महंगा ईंधन
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा, "मई 2014 के मुकाबले आज कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में 41 प्रतिशत की गिरावट आई है। फिर भी केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने के बजाय, इन पर दो-दो रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया।" उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वैश्विक कीमतों में कमी का लाभ जनता को नहीं दे रही है और उल्टा कर बढ़ाकर आम आदमी की जेब पर बोझ डाल रही है।
गैस सिलेंडर में ₹50 की बढ़ोतरी, जनता त्रस्त
चिब ने गैस सिलेंडर की कीमत में ₹50 की ताजा बढ़ोतरी को “जनता के जख्मों पर नमक छिड़कना” बताया। उनका कहना था कि पहले से ही महंगाई और बेरोजगारी के बोझ तले दबी जनता के लिए ये बढ़ोतरी एक और आर्थिक झटका है।
अक्षय लाकड़ा ने भी साधा निशाना
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा, "आज हर वर्ग का नागरिक महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। लेकिन केंद्र सरकार अपनी नीतियों से जनता की मुश्किलें कम करने के बजाय उन्हें और बढ़ा रही है।" उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें कम करे और जनता को राहत दे।
युवा कांग्रेस की मांगें:
➤ पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा हुआ उत्पाद शुल्क वापस लिया जाए
➤ रसोई गैस की कीमत में की गई ₹50 की वृद्धि तुरंत वापस हो
➤ महंगाई पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं
➤ बेरोजगारी के खिलाफ ठोस योजना बनाई जाए
जनता की नाराज़गी बढ़ रही है
विपक्ष लगातार सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और जनहित से जुड़ी नीतियों को लेकर सवाल उठा रहा है। युवा कांग्रेस के ताजा प्रदर्शन से यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में यह मुद्दा राजनीतिक गलियारों में और गर्मा सकता है।