10 हजार आंगनबाड़ी वर्कर्स को बांटे स्मार्ट फोन ,आंगनबाडिय़ों को हाईटेक बनाने में जुटी सरकार

Thursday, Aug 08, 2019 - 05:28 AM (IST)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि प्ले स्कूल की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को माहौल मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक कर रही है। उन्हें प्ले स्कूल जैसा माहौल देने की कोशिश की जा रही है। 

इसी क्रम में दिल्ली सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत 10 हजार वर्कर्स को स्मार्ट फोन दे रही है। बच्चों के लिए चाइल्डहुड केयर कैरिकुलम लॉन्च किया गया। केजरीवाल अर्ली चाइल्डहुड केयर कैरिकुलम लॉन्च करने तथा आंगनबाड़ी वर्करों को स्मार्ट फोन बांटे जाने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व मुख्य सचिव विजय देव भी मौजूद थे। 

इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों को कम्प्यूटराइज्ड किया जा रहा है। यहां काम कर रही वर्कर्स को अब 11-12 रजिस्टर नहीं रखने होंगे। वह स्मार्ट फोन के जरिए ही पूरी जानकारी दे सकेंगी। उन्होंने कहा कि 2015 से पहले आंगनबाड़ी केंद्र केवल खाना बांटने के सेंटर की तरह जाने जाते थे। इसमें हमने बदलाव किया है। उन्होंने आंगनबाड़ी वर्करों से कहा कि दिल्ली के 6 लाख बच्चों का भविष्य उनके हाथों में है, आप दिल्ली के बच्चों का भविष्य संवारें। 

हम आपको कोई तकलीफ  नहीं होंने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब देश में बिजली, पानी, स्वास्थ्य व सरकारी स्कूलों की बात की जाती है तो दिल्ली में अच्छे काम का जिक्र होता है। इसी तरह आने वाले साल में हम आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इस तरह का बदलाव करना चाहते हैं। जहां बच्चों को बुनियादी शिक्षा और उचित पोषक आहार मिले। उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं। उनके मोबाइल का खर्च भी दिल्ली सरकार ही वहन करेगी। 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सारी दुनिया में 6 साल से कम के बच्चों को अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था कर रखी गई है। लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं है। आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रही पूर्व की व्यवस्थाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सारी दुनिया के वैज्ञानिक कहते हैं कि 6 साल में बच्चे का 80 फीसद दिमाग विकसित हो जाता है, लेकिन हम यहां केवल खाना खिलाने तक ही तक दिलचस्पी रखते हैं। अब उनके खुश रहने, उनके दिमाग को विकसित करने पर काम शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों का ध्यान रख रहे हैं। 

Pardeep

Advertising