गुजरात : सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा बकाया महंगाई भत्ता

Friday, Jul 30, 2021 - 09:33 PM (IST)

अहमदाबादः गुजरात सरकार ने राज्य के नौ लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तीन महीने के बकाया महंगाई भत्ते (डीए) का भुगतान करने का फैसला किया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले पटेल ने कहा कि इससे राज्य के सरकारी खजाने पर 464 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। राज्य सरकार के इस फैसले से सातवें वेतन आयोग के दायरे में आने वाले 5.11 लाख कर्मचारियों और 4.50 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
 

Pardeep

Advertising